यूं तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया को उनके स्वभाव के अनुसार बाबा(भोले भंडारी) के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन पिछले दिनों उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई से वे इतने नाराज हो गए की उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही यह भी लिखा कि अगर कार्यवाही बंद नहीं हुई थी वह सड़क पर उतर कर गिरफ्तारी तक देंगे। बाबा ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने उनके विधानसभा क्षेत्र को सॉफ्ट एरिया मानकर कार्रवाई प्रारंभ की थी। उन्होंने कहा कि निगम की गैंग राऊ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार में कभी जाती नहीं। सिर्फ उन्हें ले देकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 दिखाई देता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। क्योंकि यह वह अब खुद मैदान में हैं। आज से विधानसभा क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर जन जागरण अभियान प्रारंभ कर रहे हैं।