देश का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 'गेंमचेंजर' फाइटर जेट भारत आ रहा है. पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध के बीच राफेल जेट जंगी विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है. आज 5 राफेल विमानों ने तमाम सैन्य प्रक्रियाओं के बाद फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर ली है. फ्रांस के मैरिगनेक से यह फाइटर जेल भारतीय बेड़े में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. फ्रांस में भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है.
#Russia #PmModi #Rafaleaircrafts