40 कुत्ते पालने वाली महिला का वीडियो तथ्यहीन, कई राज्यों में नाम बदल कर रह चुकी है: तिलक नगर TI

2020-07-26 254

रविवार को सोशल मीडिया पर साक्षी शर्मा नाम की महिला का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद इंदौर के तिलक नगर टी आई का बयान सामने आया है। TI दिनेश वर्मा ने कहा है कि उनकी शिकायत पर पुलिस पहले जी FIR दर्ज कर चुकी है और उनका कार्रवाई ना करने वाला दावा तथ्यहीन है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह महिला का असली नाम समरीन बानो है और डेज़ी, साक्षी जैसे नाम से हैदराबाद, नॉएडा और अन्य जगहों पर रह चुकी है।

Videos similaires