रविवार को सोशल मीडिया पर साक्षी शर्मा नाम की महिला का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद इंदौर के तिलक नगर टी आई का बयान सामने आया है। TI दिनेश वर्मा ने कहा है कि उनकी शिकायत पर पुलिस पहले जी FIR दर्ज कर चुकी है और उनका कार्रवाई ना करने वाला दावा तथ्यहीन है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह महिला का असली नाम समरीन बानो है और डेज़ी, साक्षी जैसे नाम से हैदराबाद, नॉएडा और अन्य जगहों पर रह चुकी है।