दावा : सीमा पर डटे जवानों की रक्षा करते हैं भगवान शिव

2020-07-26 1

भीलवाड़ा जिले के गांव गाडोली में स्‍थित नीलकंठ महादेव मंदिर को लेकर दावा किया जा रहा है कि भगवान शिव यहां सीमा पर डटे जवानों की खुद रक्षा करते हैं. नीलकंठ महादेव मंदिर में यह चमत्‍कार वर्षों से हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि मंदिर में दूसरे विश्‍वयुद्ध के समय से अखंड ज्‍योति जल रही है. इस मंदिर में जवान अपनी पहली सैलरी चढ़ाते हैं.

Videos similaires