खनन के दौरान पहाड़ पर हुआ विस्फोट, एक मजदूर की मौत एक घायल

2020-07-26 76

महोबा में कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई पहाड़ पर अचानक पत्थरों में हुए विस्फ़ोट में एक मजदूर की खदान में गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी । हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव के समीप पहाड़ों पर पत्थर तोड़ने को लेकर संतराम कुशवाहा ओर रज्जू पाल गए हुए थे । पहाड़ पर दोनों ड्रिल मशीन से होल कर पत्थरों को तोड़ रहे थे । तभी अचानक पहाड़ से विशाल चट्टान नीचे आ गिरी ओर यह दोनो पत्थरों के बीच बुरी तरह दब गए । मामले की सूचना मिलते ही राहत ओर बचाव को लेकर भारी पुलिस बल मोके पर जा पहुंची थी । मगर तब तक दर्दनाक पहाड़ हादसे में संतराम नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी है । जबकि रज्जु पाल की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Videos similaires