शामली। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में एक टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 टीम लगी हुई है। जो शामली जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में टेस्ट कर रहे हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर एंटीजेन टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें तुरंत ही परिणाम आ जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा ज्यादातर फोकस हॉटस्पॉट इलाकों में है। उन्होंने बताया कि ताकि हॉटस्पॉट इलाके कवर हो जाए। जिला अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा स्टाफ, अधिकारीगण ,पत्रकार या अन्य किस कोई भी टेस्ट करा सकता है ताकि शामली जनपद में इसका असल सिचुएशन का पता चल सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज 1500 से ज्यादा टेस्टिंग की जाए।