12 वर्षीय बालिका की कुएँ मे गिरने से हुई मौत

2020-07-26 10

बड़वानी। 12 वर्षीय बालिका की कुए में गिरने से मौत। बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के नाका फलिया ग्राम अंजराडा की घटना। खेत के पास बने कुए पर गई थी पानी लेने। वहां पर गीली मिट्टी होने से नीरू का पैर फिसल गया, जिससे नीरू पिता किशन की बिना मुंडेर के कुएं के गहरे पानी में गिरने से मौत हो गई। मृतिका के पिता की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला लिया जांच में। 

Videos similaires