दबंगों ने गरीब की जमीन पर घर बनाने को लेकर दिखाई दबंगई

2020-07-26 6

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के गरई गांव में गरीब की पुस्तैनी भूमि पर गाँव के दबंगों ने तांडव कर गरीब को जमीन बनाने से खदेड़ दिया। गरीब धर्मपाल पुत्र स्वर्गीय बृजपाल निवासी छुटकी गरई ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया है! घटना की जानकारी धर्मपाल न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहा है। जिससे अभी तक गरीब का न्याय नहीं मिला। सूचना के अनुसार घटनास्थल पर तहसील दार हल्का लेखपाल मैं फोर्स सहित मौके की जांच कर निर्देशित किया गया है। जिस पर गरीब अपनी भूमि पर मकान निर्माण करवा रहा था। गांव के अराजक तत्व महेंद्र कुमार पुत्र सुखराम ,धर्मेंद्र कुमार पुत्र सुखराम ,राजेंद्र कुमार पुत्र सुखराम, रामनरेश पुत्र देशराज , देश राज पुत्र जगदीश, नितिन पुत्र धीरेंद्र आदि लोग जमीन पर पहुंचकर गरीब को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर खदेड़ दिया। धर्मपाल स्थानी पुलिस में शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने भूमि का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर धर्मपाल ने जांच की मांग की। 

Videos similaires