गौतम बुध्द नगर मे अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो गाँजा तस्करो को कोतवाली जेवर पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गाँजा आदि नशीले पदार्थ ग्रेटर नोएडा में ला कर सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 21 किलो 800 ग्राम गांजा और गाँजा के सप्लाइ के लिए इस्तेमाल की जारी कार बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के कारण कोतवाली जेवर पुलिस जेवर-झाझर रोड पर रन्हेरा चौकी के पास नाका लगा कर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इस दौरान एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा। पुलिस टीम को देख कार सवार भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार को घेर कर कार में बैठे दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कि उन्होने अपना नाम प्रेम व वीरेंद्र बताया, पुलिस को तलाशी के दौरान कार से पैकिंग हुए चार बंडल दिखाई दिए। जिनकी तलाशी लेने पर 21 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा मिला है। जिसे ग्रेटर नोएडा में सप्लाइ करने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।