कानपुर संजीत अपहरण हत्या मामला में परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नही हैं। परिजनों ने पुलिस पर फ़र्ज़ी खुलासा करने का आरोप लगाते हुए कहा पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की हैं। पुलिस के खुलासे में प्रेस नोट में खुलासे करने वाली टीम का नाम न बताने पर पुलिस पर सवाल उठाते हुए फ़र्ज़ी बताया। ठीक वहीं पुलिस ने परिजनों को खुलासे करने वाली टीम को भी फर्जी खुलासा करने के लिए परिजनों को जेल भेजने की बात कही। सीबीआई जांच की मांग कर सही खुलासे की मांग की। संजीत के पिता का कहना है अभी भी मेरा बेटा जिन्दा है। पुलिस मामले पर कोई कार्यवाई नही कर रही है। संजीत के पड़ोसी भी इस खुलासे को बता रहे है, पूरी तरह से बता रहे हैं मनगढंत।