बैंक खाते ने उड़ा दी दंपति की नींद, जानें पूरा मामला

2020-07-26 140

कन्नौज में बैंक प्रबंधन की भूल ने एक गरीब परिवार की भूख प्यास मिटा दी। जनधन खाता खुलवाने वाली एक महिला के खाते में 87 करोड़ से ज्यादा का बकाया निकाल दिया। महिला और उसका पति अपने खाते में आने वाली गैस सब्सिडी की जानकारी करने गयी थी। वहीं बैंक प्रबंधन इसे कोई तकनीकी खामी बता रहा है। पूरे मामले में छुट्टी शनिवार रविवार की छुट्टी की बात कह एलडीएम सोमवार को ही कुछ बताने की बात कह रहे हैं।

कन्नौज के सदर तहसील के गांव भवानीपुर निवासी श्याम प्रकाश दिवाकर की पत्नी बबली ने वर्ष 2015 में गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पर जीरो बैलेंस से खाता खुलवाया था। सब्सिडी की जानकारी करने लिए श्याम प्रकाश गैस एजेंसी गए, वहां बताया गया कि सब्सिडी खाते में जा रही है। दम्पत्ति जब बैंक गये तो पता चला की खाता बन्द हो गया है। जब बात नही बनी तो दोनों ग्राहक सेवा केंद्र गये और स्टेटमेंट निकलवाया। स्टेटमेंट देख पति पत्नी के होश उड़ गये। बबली के जनधन खाते मे 87 करोड़ 65 लाख माइनस दिखा रहा था। इतनी भारी रकम बकाया देख दम्पत्ति घबरा गये। दोनों ने बकाया सोचकर दो दिन से खाना नही खाया।