कोरोना टीके (Corona Vaccination) को ले कर हमारे मन में तमाम सवाल पहले से हैं… टीके कब तक आएंगे? कीमत कितनी होगी? कितने सेफ होंगे? अब एक नया सवाल उठ खड़ा हुआ है। क्या हम बिना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) के ही कोरोना से लड़ने में कामयाब होने लगे हैं? दिल्ली में जहां सबसे तेजी से कोरोना के केसेज बढ़ रहे थे, वहां ऐसा क्या हुआ कि टीकों की जरूरत पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ? और कोरोना (Coronavirus) से बचाने का क्या है मंत्री जी का ‘पापड़-मंत्र’।
जानिए कोरोना टीकों (COVID19 Vaccination) से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब 'सॉलिड बात विद मुकेश केजरीवाल' में-