काला बजारी के लिए जा रहे 20 क्विंटल चावल को पुलिस ने पकड़ा

2020-07-25 16

शामली के कांधला पुलिस ने कस्बे से कालाबाजारी के लिए लेकर जाया जा रहा 20 क्विंटल राशन का चावल पुलिस ने पिकअप सहित पकड़ लिया है। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। खाद्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। शनिवार को कस्बे के एक व्यक्ति ने पुलिस को सरकारी चावल को पिकअप में भरकर कालाबाजारी करने के लिए ले जाने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता के साथ लेकर गंगेरू रोड से पिकअप सहित चावल को मौके पर दबोचचकर थाने ले आई है। पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने खाद्य निरीक्षक को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। खाद्य निरीक्षक कैराना मदन कुमार मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए 20 क्विंटल चावलों को जब्त कर लिया है। 

Videos similaires