कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट पथराव व फायरिंग हुई। मारपीट पथराव में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को मौके से भगाया। दोनों पक्षों के लोगों ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में ग्राम प्रधान के द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार को सड़क निर्माण के दौरान गांव के हीं इंतजार व इकराम के बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हुआ। आरोप है कि इसी बीच इकराम पक्ष के लोगों ने अवैध तमंचों से हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के लोगों को मौके से भगाया। मारपीट पथराव में एक पक्ष से इंतजार व उसकी पत्नी सनव्वर व दूसरे पक्ष से इकराम घायल हो गए। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि गांव में फायरिंग करने की बात की जांच की जा रहीं है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।