बाराबंकी: तीन दिन पूर्व गायब युवक का शव तालाब में उतराता मिला

2020-07-25 20

बाराबंकी में 3 दिन पूर्व गायब युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के नजदीक तालाब में उतराता मिला। तीन दिन पूर्व घर के बगल पट्टीदार से हुआ था झगड़ा। परिजनों का आरोप युवक की हत्या कर डाला गया है। शव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थाना बड्डूपुर के ग्राम सरैयामातबर गांव की घटना।