शराब के नशे में नहर में नहाते वक्त युवक की मौत

2020-07-25 33

ग्रेटर नोएडा के कल्दा नहर में शराब के नशे में नहर में नहाते वक्त एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने साथियों के साथ नहर के पास बैठ कर शराब पी रहा था । शराब के नशे में उन्हें नहाने की सूझी तो उन सब दोस्तो में से मनोज नाम का व्यक्ति नहर में नहाने के लिए कूदा नशा ज्यादा होने के कारण वो तभी नहर में डूब गया और दोस्तो ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन मौके पर ही युवक की मौत हो गई।


शराब के नशे में दोस्तो के साथ नहर में नहाना एक युवक को महंगा पड़ गया । दरसल मामला ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित कल्दा नहर का है । जहां दुजाना गांव के कुछ दोस्त नहर के किनारे शराब पीने के लिए बैठ गए। शराब के नशे में मनोज को शराब ज्यादा चढ़ गई और वो नहाने के लिए नहर में कूद गया । नशा ज्यादा होने के कारण वो तेर ना सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई पुलिस की माने तो मृतक दुजाना गांव का रहने वाला था । उसकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है। फिलहाल बादलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Videos similaires