अगले साल शान से निकलेगी तीज माता की सवारी: सांसद दीया कुमारी

2020-07-25 2

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच राजधानी जयपुर में तीज का दो दिवसीय पर्व सादगी से मनाया गया। सांसद दीया कुमारी ने शुक्रवार को सिटी पैलेस में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की। उन्होंने लहरिया पहन कर तीज माता का माल्यार्पण किया और विधिवत तरीके से पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीज और गणगौर माता की सवारी को लेकर जयपुर एवं राजस्थान की जनता का बेहद जुड़ाव है। कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष तीज माता की शाही सवारी जयपुर चारदीवारी में नहीं निकाली जा सकी है। तीज माता की सवारी को जनानी ड्योढ़ी से गेट तक निकाला गया और फि र से पैलेस में लाया गया। सांसद ने कहा कि अगले वर्ष यह सवारी पूरी शान और शौकत के साथ निकाली जाएगी।

गौरतलब है कि इस बार जयपुर में परम्परागत गणगौर माता की सवारी के बाद अब कोरोना महामारी ने तीज माता की शाही सवारी नहीं निकाली जा सकी। जयपुर बसने के बाद यह पहला मौका है जब तीज माता की सवारी सिटी पैलेस से बाहर ही नहीं निकल सकी। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार की ओर से पारंपरिक तीज माता की सवारी अंदर परिसर में ही चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में निकालकर पारंपरिक रस्म निभाई गई। खास बात यह है इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।




Free Traffic Exchange

Videos similaires