इन्दौर के कलाकारों ने बनाई मजदूरों पर फ़िल्म

2020-07-25 105

इंदौर-। तालाबंदी के समय पुरे देश में असहनीय और अकल्पनीय दर्द से मजदूरों को गुजरना पर पड़ा। उसी दर्द को लेकर शहर के दो युवा सागर सरदार और शकील मंसूरी ने एक शॉर्ट फिल्म द जर्नी इन लॉकडाउन बनाई। जिसमें देशभर से पलायन करने वाले मजदूरों की व्यथा को दिखाया है। चीन के शहर से शुरू हुई जानलेवा बीमारी ने जैसे ही देश में दस्तक दी, वैसे ही आनन-फानन में लग गए। देश के अलग-अलग राज्यों में रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर और गरीब तबके के लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ा। यही फिल्म में बताया कि एक कारखाने में काम करने वाले दो मजदूरों पर बनी इस फिल्म में तालाबंदी लगते ही परेशानियों के घिरे युवाओं ने दरदर की ठोकरें खाई। अपने कारखाना मालिक से भी मदद मांगी लेकिन वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली। परेशानियों से घिरे दोनों मजदूरों को मजबूरन गांव की ओर पलायन करना पड़ा। इसमें नजीबाबाद बिजनौर के शायर शादाब जफर शादाब की मज़दूरों के दर्द को दिखाने वाली ग़ज़ल भी है । निर्देशन और लेखन सागर सरदार ने किया। सागर बताते है कि यह पहली बनाई, इसके पहले साउथ की फिल्मों में काम किया। वहीं दबंग -3 में भी स्पॉट बॉय के तौर रहे है। इसे ग्रामीण क्षेत्र में फिल्माया गया है। इसमें अनुपम खेर की बोली हुई कविता की चंद लाइन भी है। फिल्म यूटयूब पर है।

Videos similaires