एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला पुलिस मुठभेड़ में ढेर

2020-07-25 153

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को एनकाउंटर की खुली छूट दे दी है और इसकी बानगी देखने को मिली आज बाराबंकी में जहाँ एक ऐसे अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था । पुलिस के मुताबिक इस हत्या और लूट के 27 मुकदमें पंजीकृत थे और 2019 में कृष्णा नगर लखनऊ में आरके ज्वैलर्स के यहाँ बड़ी लूट के दौरान हुई हत्या का यह मुख्य आरोपी था ।

बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख इलाके में आज यूपी एसटीएफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला ढेर कर दिया गया । एसटीएफ की टीम इस शातिर अपराधी का लखनऊ से ही पीछा कर रही थी जिसकी भनक इसे लग गयी और सतरिख थाना इलाके के मुख्य मार्ग पर इनकी मुठभेड़ हो गयी और यह पुलिस की गोली का शिकार बन गया । टिंकू कपाला के साथ मोटरसाइकिल से एक बदमाश और था जो भागने में कामयाब रहा । बाराबंकी के पाँच थानों की पुलिस एसटीएफ के साथ उसे भी ढूंढने में जुट गयी है ।

Videos similaires