Dil Bechara Movie Review : 'दिल बेचारा' में शुरू से आखिर तक छाए रहे सुशांत सिंह, लेकिन पटकथा कमजोर

2020-07-25 10

अमरीकी लेखक जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित 'दिल बेचारा' का नायक मैनी (सुशांत सिंह) और नायिका किजी (संजना सांघी) कैंसर से जूझ रहे हैं। लाइलाज बीमारी के तनाव के साए में वे जिंदगी को प्रेम और प्रसन्नता के साथ भरपूर ढंग से जी लेना चाहते हैं।

Videos similaires