लॉक में रहना से बचना है तो संभल जाएं, संक्रमण रोकें : डीसीपी
- कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डीसीपी ने पार्षद व सीएलजी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने शुक्रवार को पुलिस स्टेशन नागौरी गेट में क्षेत्र के सभी पार्षद व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली और रोकथाम के लिए जिम्मेदारी सौंपी। डीसीपी ने सभी को चेताया कि संक्रमण नहीं रोका तो फिर से लॉक डाउन जैसे हालात हो सकते हैं।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि कोरोना के मामलों पर रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह ने सभी पार्षदों व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली और कोरोना संक्रमित होम क्वॉरंटीन व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। डीसीपी ने कहा कि होम क्वॉरंटीन संक्रमित, परिजन व पड़ोसियों को घरों से बाहर न निकलने देने को पाबंद किया। संक्रमण बढ़ता रहा तो एक बार फिर लॉक डाउन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इस पर पार्षद व सीलजी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वो होम क्वॉरंटीन संक्रमित व अन्य को घरों से बाहर नहीं निकलने देंगे। जबरन एेसा करने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करेंगे।
बाजार में बगैर मास्क वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई
डीसीपी ने संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक चालान बनाने के निर्देश दिए। इस आदेश के बाद शाम को सभी थानाधिकारी बाजार में निकले और बगैर मास्क पहने सामान बेचते मिले दुकानदारों व आमजन के चालान बनाए।