केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. वीडियो में वे किसी ब्रांड के पापड़ का प्रचार करते हुए उसे कोरोना से लड़ने में मददगार बता रहे हैं. वीडियो में मंत्री जी कह रहे हैं कि पापड़ में मौजूद तत्व कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज विकसित करने में मदद करते हैं. पापड़ में ऐसे तत्व है या नहीं यह तो शोध का विषय है, लेकिन वर्तमान समय में आम आदमी को अपना जीवन यापन करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है .लगभग हर सेक्टर मंदी से जूझ रहा है.लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गए हैं. ऐसी हालत में खाने के लिए पापड़ मिलना तो दूर रोटी का जुगाड़ करने के लिए भी कॉमन मैन को बहुत पापड़ बेलने पड़ रहे हैं .आम आदमी की हालत को बयां करता यह व्यंग्य देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर के नजरिए से