पनकी स्थित पनकी धाम हनुमान मंदिर के महामंडलेश्वर श्री जितेंद्र दास जी महाराज आज ग्वालटोली स्थित आरोग्य धाम में कोरोना के विरुद्ध इम्युनिटी बढ़ाने की होम्योपैथी दवाई लेने आए। इस अवसर पर आरोग्यधाम के डॉक्टर हेमंत मोहन व डॉ. आरती मोहन ने न केवल उनको बल्कि मंदिर में जो भी पुजारी जन सेवा कर रहे हैं और साथ में जो मंदिर के प्रकांड आचार्य लोग हैं उनके लिए भी रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने की दवा दी। जिससे उन सभी प्रबुद्धजनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी हो तथा वे सभी कोरोना से बचे रहें। इस अवसर पर आरोग्य धाम के संस्थापक श्री आरआर मोहन भी उपस्थित रहे।