पुलिस ने बचाई जान, रेस्क्यू मिशन चलाकर सांड को निकाला बाहर

2020-07-24 6

खुले नाले में गिरे सांड की पुलिस ने बचाई जान। रेस्क्यू मिशन चलाकर सांड को निकाला बाहर। नाले में उतरकर सिपाहियों ने पेश की इंसानियत की मिसाल। आम पब्लिक सड़क पर खड़ी होकर देखती रही तमाशा। नमक फैक्ट्री से शनेश्वर चौराहे तक जिम्मेदार अधिकारियों ने जगह-जगह नाला खुले होने पर जताई अनभिज्ञता। 

Videos similaires