शामली के कांधला में ईद-उल-अजहा के त्यौहार को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम, सीओ ने की लोगों से अपने घरों में त्यौहार मनाने की अपील। बैठक में कस्बे और क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम कैराना उदभव त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रहीं है। जिसके चलते सभी लोग ईद-उल-अजहा के त्योहार को अपने घरों में रहकर मनाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में नहीं होगी। सभी लोग ईद की नमाज अपने-अपने घरों में पढ़े। सीओ कैराना प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कुर्बानी खुले और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी, साथ हीं कुर्बानी का मीट ढक कर अपने घरों को लेकर जाए। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से मास्क का प्रयोग करने के साथ हीं सोसल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करने की भी अपील की। बैठक में, चेयरमैन हाजी वाजिद हसन, भाजपा नेता नरेश सैनी, नीरज मलिक प्रधान, वकील जंग प्रधान, महबूब अंसारी, इस्राईल मंसूरी, राजीव भभीसा सहित आदि लोग मौजूद रहे।