छिंदवाड़ा। ये बारिश का मौसम है। नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे प्राकृतिक नजारों को कैमरे में कैद करने की लोगों में होड़ सी लगी है, लेकिन कई लोग इस मामले में जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सामने आया है। यहां पर दो सहेलियों को बीच नदी में सेल्फी लेना भारी पड़ गया। दोनों की जान पर बन आई। हालांकि समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को बचा लिया गया है।