शामली कें कांंधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे एलम के निकट बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा निवासी राकेश अपनी मां जाहिदा के साथ बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के कस्बा एल्बम में रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार एल्बम के निकट पहुंचा तो बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से मां बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।