Flood 2020: बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की आपबीती सुनने ग्राउंड जीरों पर पहुंचा News nation
2020-07-24 65
बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। गंडक और कोसी सहित कई नदियां उफान पर हैं। तटबंध टूट रहे हैं तो सड़क संपर्क पूरी तरह खत्म हो गया है। लगतार कई इलाकों में पानी भर रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रहा है