बाराबंकी: मिलावटी शराब बेंचने वालों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

2020-07-24 23

बाराबंकी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर एसडीएम ने पुलिस व आबकारी विभाग के साथ मारा छापा। शराब में मिलावट करते रंगे हाथ सेल्समैन को एसडीएम राजीव शुक्ला ने आबकारी एसआई चंद्रजीत व कोतवाल के साथ पकड़ा लिया। दुकान को तत्काल सील कर मिलावटी शराब को जब्त किया गया। दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने हिरासत में लिया। रामसनेही घाट इलाके में भिटरिया चौराहे पर अंग्रेजी शराब का मामला हैं।

Videos similaires