पहले रिंग बांध फिर सारण बांध और बाद में चंपारण बांध टूटने से बिहार में बाढ़ के हालात खतरनाक

2020-07-24 1

पटना। बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ के हालात भी खतरनाक होते जा रहे हैं। नेपाल और उत्तर बिहार में भारी बारिश के चलते कई जिलों में तबाही आ गई है। पहले गोपालगंज जिले में रिंग बांध टूटा फिर सारण बांध टूटने से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया और जलस्तर के दबाव से चंपारण तटबंध भी टूट गया है। संग्रामपुर प्रखण्ड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में करीब 10 फीट चौड़ाई में बांध टूटा है और इसका दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Videos similaires