नीमच में कोरोना विस्फोट, मिले 19 पॉजिटिव

2020-07-24 15

नीमच- रतलाम लेब से 129 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे 19 पॉजिटिव, 107 नेगेटिव,3 रिजेक्ट है। 1 पॉजिटिव इंद्रानगर,3 विकास नगर,1 सिद्धि विनायक,1 एकता नगर,1 बंगला नम्बर 55,1 बंगला नंबर 12,1 वार्ड 17,1 गुरूकृपा कॉलोनी मनासा,4 दुर्गा आयल मिल,1 बघाना,1 यादव मंडी,1 जवाहर नगर,1 सिंधी कॉलोनी,1 गोपाल गली नीमच की है। कलेक्टर ने तुरन्त मीटिंग बुलाकर सभी को सख्ती से पालन करने को कहा ।कहा यदि हालात नही सुधरे तो शनिवार ,रविवार के अलावा भी लाक डाउन पर विचार किया जा सकता है।

Videos similaires