Assam Floods: डिब्रूगढ़ में राहत शिविर में रह रहे हैं 95 परिवार

2020-07-24 1

बाढ़ ने असम में कहर मचा रखा हैं। बाढ़ के कारण असम के कई इलाके पानी में डूब गए हैं। डिब्रूगढ़ के रोंगोला और मिरी गांवों में पानी घुस गया है। जो ग्रामीण भाग गए और बच गए, वे अब डिब्रूगढ़ में राहत शिविर में रह रहे हैं। डिब्रूगढ़ के रंगामोला और मिरई गांव बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद 95 परिवार अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं। हालांकि, यह कहा जा रहा हैं कि अगर ब्रह्मपुत्र का स्तर बढ़ता रहा तो यह जमीन भी पानी में डूब जाएगी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि असम में बाढ़ ने 26 जिलों को प्रभावित किया है और 22 जुलाई तक 89 लोगों की मौत हो गई है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires