भोपाल का ट्राइलॉजी हुक्का लाउन्ज सील, धारा 144 का उल्लघंन कर चल रही था बर्थडे पार्टी

2020-07-24 2

भोपाल के ट्राइलॉजी हुक्का लाउन्ज सील को सील कर दिया गया है। शाहपुरा थाना और क्राइम ब्रांच ने रात 12.30 बजे छापेमार कार्रवाई की। पूरे लॉन्ज की तलाशी ली। जहां DJ सिस्टम के अंदर शराब की बोतलें छिपा कर रखी गई थी। और धारा 144 का उल्लंघन कर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद 30-40 युवक -युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्टी में शरीक होने भोपाल के कई नामी शख्सियत आए थे। इस दौरान भोपाल स्टंट राइडर बाबर खान और रेमंड के ब्रांड अम्बेसडर नावेद खान भी पार्टी करते नजर आए। हनी ट्रैप में फंस कर सरकारी गवाह बनी प्रीति सिंह भी पार्टी में मौजूद थीय़ 

Videos similaires