Uttar Pradesh: अयोध्या में भूमि पूजन को यादगार बनाने की चल रही है तैयारी

2020-07-24 96

अयोध्या में जन्म भूमि पर रामलला का भव्यतम मंदिर बने यह देश-दुनिया के करोड़ों हिंदुओं का सपना था. काफी संघर्ष और कई कुर्बानियों के बाद राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण की घड़ी नजदीक आ गयी है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त की तारीख को तय किया गया है. विश्व हिन्दू परिषद इस ऐतिहासिक पल को याद्गार बनाना चाहती है. उसकी चाहत घर-घर गांव-गांव दीपोत्सव मनाने की है. विहिप की मंशा है कि प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए बृहद अभियान चलाया जाए. मंदिर निर्माण की शुरूआत वाले दिन 5 अगस्त की शाम को लोगों के घरों में 5-5 दीपक जलाने और आरती का आग्रह किया गया है, जिससे इस गौरवमयी क्षण को यादगार बनाया जा सके.
#Uttarpradesh #Ayodhya #Rammandir

Free Traffic Exchange

Videos similaires