5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लए भूमिपूजन होने जा रहा है. इस बीच अब 1992 के बाबरी विध्वंस केस को खत्म करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. इस मुद्दे पर हिंदू धर्मगुरु आचार्य स्वामी धर्मेंद्र ने कहा, बहुत दिनों से टीस रहा था आखिर फोड़ा फूट गया. इंतजाम सारे धरे रह गए. बाबरी ढांचा टूट गया. जो टूटा वो सिर्फ ढांचा ही था, मस्जिद नहीं थी क्योंकि मस्जिद में मीनारें होती हैं उस ढांचे में नहीं थीं. बाबर को मैं बाबर नहीं, बर्बर कहूंगा.
#बाबरी_केस_बंद_करो #DeshKiBahas #Ayodhya #RamTemple #RamTempleInAyodhya #NewsNation