किराया ना चुकाने पर मकान मालिक क्या कह रहा है आम आदमी से , देखिए इस कार्टून में

2020-07-23 769

राजस्थान में कांग्रेस के विधायक दो अलग-अलग गुटों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. एक गुट के विधायक जो अशोक गहलोत के साथ हैं वे जयपुर की एक होटल में काफी दिनों से ठहरे हुए हैं .वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट के समर्थक विधायक कहीं और किसी होटल में ठहरे हुए हैं .सत्ता के संघर्ष को लेकर चल रही इस सियासी लड़ाई में विधायकों को अपने पास रोके रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है. होटलों में इन विधायकों की हर तरह से शानदार खातिरदारी की जा रही है. और इसीलिए दोनों ही गुटों के विधायकों को होटलों में ठहराने का रोजाना लाखों में खर्चा हो रहा है .लेकिन सियासी उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह भारी-भरकम खर्चा किया जा रहा है. मगर आम आदमी को विधायक जैसी सुविधा प्राप्त नहीं है. उसे तो हर महीने मकान किराया चुकाना ही होता है .किराया न देने की स्थिति में मकान मालिक बिना कोई रहमदिली बरतते हुए उससे मकान खाली करवा ही लेता है .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर की नजर

Videos similaires