महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगाँव चौकी के अंतर्गत आने वाले चकेरी मोड़ के आगे कुलगाँव चौकी क्षेत्र में आज नेशनल न्यूज के एक रिपोर्टर ने गाय के सड़क के बीचों-बीच खड़े होने पर उसके साथ प्यार जताया। जिस पर कैमरामैन ने बड़ा ही आश्चर्य जताया कि बीच रोड पर खड़ी गाय माता जिसको प्यार के साथ किस तरह किनारे ले गए और किसी भी अनहोनी से बचा लिया।