बाबरी मस्‍जिद विध्‍वंस का मुकदमा सरकार का है और जिम्‍मेदारी भी सरकार की: इकबाल अंसारी

2020-07-23 11

5 अगस्‍त को अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लए भूमिपूजन होने जा रहा है. इस बीच अब 1992 के बाबरी विध्वंस केस को खत्‍म करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. बाबरी मस्जिद की ओर से मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस मुद्दे पर कहा, बाबरी मस्‍जिद विध्‍वंस का मुकदमा सरकार का है और यह जिम्मेदारी भी सरकार की है. हम इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करेंगे.
#बाबरी_केस_बंद_करो #DeshKiBahas #Ayodhya #RamTemple #RamTempleInAyodhya #NewsNation

Videos similaires