चीन के विस्तारवाद का असर इस समय अंतरिक्ष में भी देखने को मिल रहा है. इससे अब स्पेस वार का खतरा बढ़ गया है. अंतरिक्ष में चीन दूसरे देशों के सैटेलाइटों के खिलाफ साजिश रच रहा है. जापान का कहना है कि चीन के सैटेलाइट उसके सैटेलाइट के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. जापान की रक्षा संबंधी जानकारी जुटाने की क्षमता को खत्म करने की कोशिश हो रही है. चीन ने किलर सैटेलाइट, एंटी सैटेलाइट और लेजर मिसाइलों का जखीरा तैयार किया है.
#China #SpaceWar, #KillerSatelite #Japan