ग्राम विकास अधिकारी 13 सौ रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
-जॉब कार्ड में नाम जोडऩे की एवज में मांगे थे 18 सौ रुपए
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की विशेष विंग ने जॉब कार्ड बनाने की एवज में फलोदी तहसील की ग्राम पंचायत बैंगटी के ग्राम विकास अधिकारी को 13 सौ रुपए रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जॉब कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज जमा कराने के दौरान आरोपी पांच सौ रुपए ले चुका था।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि बैंगटी खुर्द निवासी खींवसिंह पुत्र जेठूसिंह की शिकायत पर ग्राम पंचायत बैंगटी खुर्द के ग्राम विकास अधिकारी जसवंतराम पुत्र पेपाराम मेघवाल को तेरह सौ रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फलोदी में पंचायत समिति के सरकारी आवास परिसर में तेरह सौ रुपए रिश्वत लिए। इशारा मिलते ही ब्यूरो की विशेष विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अयूब खां, हेड कांस्टेबल मेघराजसिंह, कांस्टेबल भंवरलाल आदि ने दबिश देकर खींवसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसकी टोपी में रखे रिश्वत के तेरह सौ रुपए जब्त किए गए।