जयपुर। राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शहर के मानसरोवर में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र बनने जा रहा है। विभाग ने इसके लिए जमीन लेने से लेकर अन्य सुविधाओं की तैयारी कर ली है। यह देश का पहला ऐसा केंद्र होगा जहां पर महिलाओं के लिए वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर के साथ, उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हर सुविधा होगी। जहां पर वे अपने जीवन स्तर को सुधारने की सभी तरह की ट्रेनिंग ले पाएंगी। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास और हाउसिंग बोर्ड के बीच एमओयू होने जा रहा है। इसके तहत यह केंद्र मानसरोवर के टेक्नोलॉजी पार्क में बनेगा। इस प्रोजेक्ट पर आयुक्त पवन अरोड़ा के स्तर पर हुई बैठक में मंथन किया गया।
यह होंगी सुविधाएं
इससे पहले देश का पहला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की शुरुआत भी जयपुर से हुई थी। जयपुर में जयपुरिया हॉस्पिटल में अभी यह सेंटर चल रहा है। इसी तर्ज पर इंदिरा महिला शक्ति केंद्र भी देश का ऐसा पहला सेंटर होगा जहां एक ही छत के नीचे घरेलू या अन्य हिंसा से पीड़ित महिला को चिकित्सा, काउंसलिंग, पुलिस और अन्य कानूनी सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यही नहीं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यहां पर उद्मिता कौशल प्रशिक्षण केंद्र, गेस्ट हाउस, फूड कोर्ट होगा।
कामकाजी महिलाओं को मिलेगी राहत
जयपुर में राज्य की सबसे ज्यादा कामकाजी महिलाएं हैं, लेकिन उनके नवजात बच्चों के लिए सरकार की ओर से डे केयर सेंटर हर जगह नहीं हैं। ऐसी महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से इस केंद्र में क्रेच की सुविधा होगी। वहीं बच्चियों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का बड़ा सेंटर भी यहां पर होगा।
आर्थिक संबल भी मिलेगा
इस केंद्र में उद्मिता कौशल प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उनके बनाए उत्पादों को इसी केंद्र में विक्रय सेंटर बनाकर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। यानी यहां सालभर हुनर हाट लगेगा, जहां हस्तकला से जुड़े सामान लोग खरीद पाएंगे।