दुकान मालिक व किरायेदार के बीच खूनी संघर्ष

2020-07-23 16

सहारनपुर। सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र अमरदीप कॉलोनी पर दुकान किरायेदार व दुकान मालिक के बीच हुआ खूनी संघर्ष दुकान खाली कराने को लेकर दुकान मालिक व उसके साथियों ने जमकर चलाये लाठी डंडे व नंगी तलवारे। जिसमें सुनार व उसके बेटे समेत पड़ोस का मोटरसाइकिल मैकेनिक भी गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल। और मामले की जांच की शुरू मौके पर किया गया भारी पुलिस बल तैनात।

Videos similaires