गीता कॉलोनी की गीता कैसे बन गई सोनू पंजाबन?

2020-07-23 4

पूर्वी दिल्‍ली के गीता कॉलोनी की गीता कब देह व्‍यापार के रैकेट की सरगना सोनू पंजाबन बन गई, यह दिलचस्‍प किस्‍सा है. पुलिस की मानें तो गीता बेहद मासूम और कम उम्र की लड़की थी, जो कॉरपोरेट स्‍टाइी में देह व्‍यापार के धंधे में तेजी से आगे बढ़ी. उम्र बढ़ने के साथ उसकी दबंगई के किस्‍से भी आम हो गए. सोनू पंजाबन का किरदार एक फिल्‍म में भी इस्‍तेमाल किया गया.
#SexRacket #SonuPunjaban #Geeta

Videos similaires