दिल्ली कूच: ट्रेक्टर सहित किसानों को पुलिस ने रोका

2020-07-23 34


किसानों ने की हाईवे जाम करने की कोशिश
चना खरीद शुरू करने की कर रहे हैं मांग

उपज में समर्थन मूल्य पर खरीद में २५ फीसदी का प्रतिबंध समाप्त किए जाने सहित चने की खरीद प्रक्रिया फिर से शुरू किए जाने की मांग लेकर दिल्ली कूच रहे किसानों को पुलिस ने दूदू के पास विधानी के रोक लिया है। जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर और आसपास के इलाकों से किसानों ने ट्रेक्टर सहित आज सुबह से ही दूदू में जुटना शुरू कर दिया था। एकत्र हुए किसानों ने जब दूदू से आगे दिल्ली रोड पर आगे बढऩे का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें दूदू से कुछ दूरी पर गिधानी गांव में इन्हें रोक लिया।

Videos similaires