India China Face off: पैंगोंग झील के पास मौजूद है चीनी सेना,सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा

2020-07-23 21

धोखेबाज चीन (China) एक बार फिर अपने वादे से पलट गया है, जिससे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव और बढ़ गया है. हाल ही में कमांडर स्तर की बातचीत के बाद भी उस पर कोई असर नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक वार्ताओं में जिन शर्तों पर सैनिकों को कम करने की सहमति बनी थी, चीन उनका भी पालन नहीं कर रहा है. एलएसी (LAC) पर चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाने का सिलसिला रोक दिया है. हालांकि चीनी की हर चाल पर भारत की चौकस नजर बनी हुई है.
#Indiachinafaceoff #LAC #Ladakh