किसी उपभोक्ता के आठ रुपये तो किसी के पचास हजार रुपये का आया बिजली बिल...

2020-07-23 671

जोधपुर. शहर में बढ़े बिजली बिलों को लेकर परेशान लोग डिस्कॉम कार्यालम में जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की ओर से उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय उन्हे संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया जा रहा हैं। एेसे में गुरूवार को लाल सागर बिजली घर पर उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता के सामने विरोध दर्ज करते हुए बाहर प्रदर्शन भी किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि किसी के मात्र आठ रुपये का बिल भेज दिया गया है। तो किसी के पचास हजार रुपये तक का बिल आया हैं।