मेरठ: मां-बेटी की हत्या कर शव दफनाने वाला शमशाद मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने बुलडोजर से ढहाया घर

2020-07-23 40

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मां-बेटी की हत्या कर शवों को घर में दफनाने के मुख्य आरोपी शमशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शमशाद के पैर में गोली लगी है। उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। बता दें, शमशाद ने धर्म छिपाकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा और जब पोल खुली तो महिला और उसकी बेटी की हत्या कर शवों को घर में दफना दिया। पुलिस ने बुधवार को शमशाद के घर से मां-बेटी के कंकाल बरामद किए थे।

Videos similaires