शाजापुर: जिले से 56 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमले ने दी बिदाई

2020-07-23 16

शाजापुर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। जिससे जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले में भी हड़कंप मचा हुआ था। जिले में कोरोना संक्रमितो कि संख्या बढ़कर 239 पर पहुंच गई थी। वही गुरुवार को प्रशासन के लिए राहत देने वाली खबर आई जब कोविड-19 केयर सेंटरों पर भर्ती मरीजों में से करीब 56 मरीजों की रिपोर्ट उपचार के बाद नेगेटिव आई इसके बाद जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में गुरुवार को लालघाटी बापू की कुटिया के समीप स्थित कोविड-19 केेयर सेंटर से 31 मरीज को डिस्चार्ज किया तो वही जिले के अन्य कोविड-19 केयर सेंटरों से 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया। इस तरह कुल 56 मरीजोंं को रिपोर्ट नेगेटिव आने केेे बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। - कोविड केयर सेंटर प्रशासनिक अमले ने ताली बजाकर सभी मरीजों को उत्साहवर्धन कर उन्हें अपने घर रवाना किया।

Videos similaires