Hariyali Teej : हरियाली तीज के इस योग में शिव जी ने पार्वती को अपनाया था, जानिए शुभ संयोग । Boldsky

2020-07-23 1

Hariyali Teej is on Thursday. On this day special planets are being formed. Simultaneously, Shiv Yoga is also being built. There is also Purvaphalguni Nakshatra with Shiva Yoga. Worship done in this yoga is very dear to Lord Shiva. In this particular yoga, Lord Shiva adopted Mother Parvati. This coincidence is happening after a very long time.

हरियाली तीज गुरुवार को है। इस दिन ग्रहों का विशेष योग बन रहा है। साथ ही शिवयोग भी बन रहा है। शिव योग के साथ पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र भी है। इस योग में की गई पूजा भगवान शिव को अति प्रिय है। इस खास योग में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को अपनाया था। यह संयोग बहुत लंबे समय बाद बन रहा है।

#Teej2020 #Teej