जबलपुर- डिंडौरी में तेज बारिश का दौर शुरु, 24 जुलाई से प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार

2020-07-23 197

मध्य प्रदेश में मानसून की फिर वापसी हो रही है। जबलपुर और डिंडौरी सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने होशंगाबाद संभाग और खरगोन, गुना, अनूपपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा व मंडला जिले में भारी बारिश और इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 24 जुलाई से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला दोबारा शुरु होगा। हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गई मानसून द्रोणिका वापस मध्य भारत की तरफ आने लगी है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात बन रहा है। इन दो सिस्टम के प्रभाव से 24 जुलाई से प्रदेश में बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। बरसात का यह क्रम 3 दिन तक चल सकता है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires